महिला को बातों में उलझाकर बदला एटीएम कार्ड, फिर निकाल लिए 26 हजार रुपये

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 04:57 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): तीन युवकों ने एक महिला को बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और फिर उस एटीएम से 26 हजार 255 रुपए निकालकर महिला को चूना लगा दिया। अब मामले की जांच पुलिस कर रही है। राजस्थान के बहरोड के गांव खौर बसई रहने वाली अंजू पत्नी सन्नी ने पुलिस को बताया कि वह इस समय अपने मायके धारूहेड़ा आई हुई थी। पैसे की जरूरत पड़ने पर वह धारूहेड़ा में ही घर के समीप एक्सीस बैंक के एटीएम पैसे निकालने गई थी। वहां तीन युवक पहले से खड़े थे। उसने पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन पैसे नहीं निकले। 

इस पर एक युवक ने उसकी मदद के बहाने उसे बातों में उलझाया और उसका एटीएम लेकर पैसे निकालने का प्रयास किया। इसी बीच दूसरे युवक भी बात करने में लग गए और इसी बीच युवक ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। पैसे नहीं निकलने पर वह घर चली गई। कुछ समय बाद उसके मोबाइल पर 26 हजार 255 रुपए निकलने का मैसेज आया तो हैरान रह गई। वापिस एटीएम बूथ पहुंची और एटीएम कार्ड डालने का प्रयास किया तो पता चला कि यह एटीएम उसका नहीं है। इस पर उसे तीनों युवक द्वारा ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों युवकों की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static