गांव मुंढाल खुर्द में 26 वर्षिय महिला की सांप के काटने से मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 02:14 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी के गांव मुंढाल खुर्द में 26 वर्षिय एक महिला की सांप के काटने से मौत हो गई। ये महिला अपने पति के साथ खेत में काम करवा रही थी। जहां उसे सांप ने डस लिया। बताया जा रहा है कि महिला को सही इलाज नहीं मिला जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक महिला प्रीति अपने पति रमेश के साथ खेत में हराचारा लेने गई थी। वहां पर एक सांप ने प्रीति की उंगली को डस लिया। इसके बाद आनन-फानन में उसे परिजन गांव में ही एक डॉक्टर के पास लेकर गया। इलाज ना होने पर पति उसे गांव में एक झाङफूंक वाले के पास लेकर गए। वहां भी जब अाराम नहीं मिला तो उसे चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद प्रीति के शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंपा। मामले की जांच कर रहे एएसआई विरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रीति की सांप के काटने से मौत हुई है।