Haryana: गलत मान्यता भरने से 276 निजी स्कूल अपात्र, इस तिथि तक सुधार का मौका, फटाफट करें चेंक

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 12:07 PM (IST)

चंडीगढ़ : खबर सामने आ रही है कि चिराग योजना के क्रियान्वयन के दौरान शिक्षा विभाग के संज्ञान में गंभीर प्रशासनिक और तकनीकी चूक सामने आई है। हरियाणा के 276 निजी स्कूल इस कारण अपात्र पाए गए है क्योंकि पोर्टल पर गलत मान्यता भर दी गई है। अब विभाग ने इसे सुधारने के लिए फिर से पोर्टल खोलने का समय दिया है।जो कि 23 से 30 जनवरी तक खोला जाएगा।

वहीं शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि कई निजी स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी (12वीं) तक की विधिवत मान्यता प्राप्त है लेकिन उन्होंने पोर्टल पर केवल सेकेंडरी (10वीं) तक के मान्यता प्रमाण पत्र ही अपलोड किए। इस तकनीकी और प्रशासनिक लापरवाही के कारण संबंधित स्कूलों को 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए चिराग योजना के तहत मान्यता नहीं मिल सकी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static