फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 07:14 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद में पुलिस टीम ने थाना शहर के अंतर्गत श्याम नगर कॉलोनी वासी विकास को पिस्तौल दिखाकर 20 लाख की फिरौती मांगने व न देने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 3 अभियुक्तों को काबू किया है। पकडे गए आरोपियों की पहचान आशीष वासी गांव बेन्स जिला पानीपत, जलकरन वासी गांव कुराड़ पानीपत व रवि वासी गांव बाल जाटान जिला पानीपत के रूप में हुई है।

जानकारी देते हुए थाना शहर जीन्द प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि विकास वासी दालमवाला हाल वासी श्याम नगर जींद ने अपनी शिकायत में बताया कि 20 मार्च को उसके गाँव का पुनीत उर्फ कडवा वासी दालमवाला रात को उसके घर आया जिसके साथ 5-7 लड़के भी थे। पुनीत उर्फ कड़वा ने उसको पिस्तौल दिखाकर 20 लाख रूपए की फिरोती मांगी और कहा कि या तो 20 लाख रुपए दो, वरना उसके और उसके परिवार को जान से मार देगा। जाते हुए उन्हें 2 दिन का समय दिया। परिवारे ने इसकी शिकायत को पुलिस को दी।

आरोपी एक दिन के पुलिस रिमांड पर

जींद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों से एक पिस्तोल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया हैं। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक दिन का रिमांड लिया है। फिलहाल अन्य आरोपियो की तलाश कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static