हरियाणा का युवक शिमला में गिरफ्तार, वजह जान रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 08:47 AM (IST)

डेस्क: हिमाचल के शिमला शहर के भराड़ी स्थित एक स्कूल से हैरान करने का मामला सामने आया है। यहां आयोजित जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) परीक्षा के दौरान एक युवक को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ लिया गया। पुलिस ने सदर थाना शिमला में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए युवक की पहचान संदीप कुमार पुत्र कालीराम निवासी जींद, हरियाणा के रूप में हुई है। उसकी उम्र 23 साल है। यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई है। पुलिस को दी शिकायत में कहा कि परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को एक अभ्यर्थी की फोटो और हस्ताक्षर में गड़बड़ी मिली। इस पर जब उस युवक से पूछा गया तो वह घबरा गया।

वहीं जांच में खुलासा हुआ कि संदीप अजय कुमार परीक्षार्थी की जगह पेपर दे रहा था। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 319 (2) बीएनएस के तहत दर्ज किया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static