Holiday in School: बच्चो का हो गई मौज! आज से हरियाणा के स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 11:46 AM (IST)

हरियाणा डेस्क:  हरियाणा में सभी स्कूल लगातार 3 दिन के लिए बंद हो रहे हैं।  स्कूल में बच्चों की कल यानी 12 अप्रैल से लगातार 3 दिन छुट्‌टी रहेगी।इसकी जानकारी शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर दी है।इसमें हरियाणा के सभी संचालकों को तीन दिन स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।वहीं दूसरी तरफ एडमिशन के समय इतनी छुट्टियों के कारण बच्चों की शुरुआती पढ़ाई में बाधा आ रही है,साथ ही एडमिशन पर भी इसका असर पड़ रहा है. 

 
बता दें कि अप्रैल में दाखिले होते हैं, लेकिन इस बार इस बीच  त्योहार आ गए हैं। ऐसे में इस महीने स्कूल कम दिन के लिए ही खूलेंगे. वहीं शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी कर सोमवार तक सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश  दिए हैं. इसके तहत 12 अप्रैल शनिवार को दूसरे शनिवार की छुट्‌टी रहेगी। 13 अप्रैल को रविवार की छुट्‌टी रहेगी, 14 अप्रैल को डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर भी स्कूलों में छुट्‌टी रहेगी. ऐसे में बच्चों के लिए तो खुशखबरी ही है, क्योंकि 3 दिन लगातार स्कूल बंद रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static