Haryana के स्कूलों में प्रार्थना को लेकर होने जा रहा ये बड़ा बदलाव, जारी हुए आदेश...

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 08:35 AM (IST)

चंडीगढ़: ठंड बढ़ने के कारण सरकारी स्कूलों में सुबह की प्रार्थना अब खुले स्थान पर नहीं होगी। इसके अतिरिक्त ठंडी हवाओं को अंदर आने से रोकने के लिए स्कूलों की खिड़कियों, झरोखों और रोशनदानों को भी बंद करवाने के निर्देश है।

शिक्षा निदेशालय ने ठंड से बच्चों को बचाने की सहूलियत को देखते निर्देशों में साफ कहा है कि कक्षाएं भी बरामदे में न लगाई जाए। साथ ही ठंड का सीजन समाप्त होने तक मिड डे मील के साथ गुनगुना पानी ही बच्चों को दें। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मिड डे मील दिया जाता है।

शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों का औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए है। साथ ही कहा कि इस दौरान निदेशालय के निर्देशों का पालन नहीं करने वाले प्रधानाचार्य, स्कूल के मुखिया पर विभागीय कार्रवाई भी की जाए।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static