फरीदाबाद में काेराेना का कहर, एक दिन में 3 माैतें, 106 नए पाॅजिटिव केस मिले

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 06:00 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद जिला में काेराेना वायरस बूरी तरह कहर बरपा रहा है। जिला में आज कोरोना को लेकर सबसे खराब दिन रहा। यहां एक दिन में 3 कोरोना मरीज की मौत हाे गई। जिसके बाद जिला में काेराेना के कारण हाेने वाली माैताें का आंकड़ा 14 हाे गया है। वहीं इसके साथ जिला में पिछले 24 घण्टों में 106 नए काेराेना पाॅजिटव केस सामने आए। अब कुल मरीजों की संख्या हुई 771 हाे गई है। फरीदाबाद में एक्टिव मरीजों की संख्या 518 है, जबकि ठीक हाेने वालाें की संख्या 239 है। जिला में पिछले 24 घण्टों में कोई मरीज डिस्चार्ज नहीं हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static