3 फर्मों ने 2.90 करोड़ रुपए किए सरेंडर

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 11:29 AM (IST)

गुहला-चीका(ब्यूरो): चीका शहर के मुख्य बाजार में आयकर विभाग की टीम ने 4 फर्मों पर किए औचक निरीक्षण में 3 फर्मों से 2 करोड़ 90 लाख रुपए सरेंडर करवाए। विभाग के खाते में 70 प्रतिशत टैक्स के रूप में 2 करोड़ 34 लाख 500 रुपए जमा हुए। विभाग की टीम का नेतृत्व आयकर विभाग की मुख्य प्रधान आयकर आयुक्त रेखा शुक्ला व संयुक्त आयकर आयुक्त वंदना मोहते कर रही थीं। इस दौरान कैथल के आई.टी.ओ शमशेर सिंह, आई.टी.ओ. सोहन लाल गर्ग, अधिकारी राजेश बत्तरा भी मौजूद रहे। 

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम के औचक निरीक्षण में 2 ज्वैलर्स जगदीश वर्मा द्वारा 80 लाख और कश्मीरी लाल द्वारा 1.70 करोड़ रुपए सरेंडर किए गए। इसके अलावा प्रॉपर्टी डीलर से 40 लाख की रिकवरी की गई। वहीं, करियाना व्यापारी द्वारा भी 1-2 दिन में सरेंडर कर टैक्स की राशि जमा करवा दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static