3 साल पहले तोड़ी थी 200 दुकानें, अब तक नहीं बनी सर्विसलेन

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2019 - 12:00 PM (IST)

हिसार (संदीप) : सातरोड कैंट मार्कीट में सर्विसलेन बनाने लिए करीब 3 साल पहले 200 दुकानों को तोड़ा गया था। सर्विसलेन बनाने की जगह पूरी तरह खाली जगह हो चुकी है, इसके बावजूद भी एन.एच.आई. अथॉरिटी द्वारा सर्विसलेन बनाने का कार्य शुरू नहीं किया गया है। यहां 5.5 मीटर एरिया में सर्विसलेन व 1 मीटर एरिया में ड्रेन कम फुटपाथ बनाई जानी है।

सर्विसलेन बनाने में हाइवे अथॉरिटी व मार्कीट के दुकानदार आमने-सामने होते नजर आ रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि हमने सर्विसलेन बनाने के लिए पर्याप्त जगह छोड़ रखी है। इसके विपरीत हाइवे अथॉरिटी का कहना है कि सर्विसलेन बनाने के लिए कुछ दुकानें और तोड़ी जाएंगी। 

रामायण टोल प्लाजा अथॉरिटी का कहना है कि कैंट मार्कीट में सर्विसलेन बनाने के लिए जो जगह दुकानें तोड़कर खाली की थी अब उस जगह पर दुकानदारों ने फिर से अवैध कब्जे कर लिए हैं। दुकानदारों ने बताया कि टोल प्लाजा अधिकारी हमें बार-बार परेशान करते हैं। इस बारे में दुकानदार कई बार उपायुक्त अशोक कुमार मीणा से भी मिल चुके हैं। दुकानदारों ने टोल कर्मियों पर मनमानी करने व अवैध रूप से तंग करने का आरोप लगाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static