लॉकडाउन के बीच नशा तस्कर एक्टिव, 688 ग्राम हेराेइन के साथ 3 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 05:59 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): लॉकडाउन के बीच भी नशा तस्करों द्वारा तस्करी का खेल जारी है। फतेहाबाद पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने करोड़ों रुपए कीमत की हेरोइन के साथ 3 युवकों को काबू किया है।

युवकों के पास से 688 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पकड़े गए युवकों में से 2 सिरसा जिले के हैं जबकि एक फतेहाबाद जिले का बताया जा रहा है। इसके बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाषचंद्र ने जानकारी बताया कि एंटी नारकोटिक्स की टीम सामान्य गश्त के दौरान गांव बड़ोपल के समीप थी, इस दौरान दिल्ली की ओर से आ रहे एक केंटर को रोक कर जब उसकी तालाशी ली गई तो उसमें सवार तीन युवकों के पास से 688 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि ये युवक बीते दिन ऐलनाबाद से सब्जी लेकर दिल्ली गए थे और वापस में हेरोइन लेकर लौट रहे थे। युवकों को काबू कर उनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि पिछले एक पखवाड़े के दौरान फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसा है, इस दौरान नशे की बड़ी खेपों के साथ नशा तस्कर काबू किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static