Haryana Congress Meeting: राव नरेंद्र के बचाव में पूरी कांग्रेस उतर आई, 3 नवंबर को चंडीगढ़ में बुलाई अहम बैठक
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 06:42 PM (IST)
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राव नरेंद्र के बचाव में पूरी कांग्रेस उतर आई है। इस क्रम में विधायक दल के नेता, पीसीसी चीफ ने 3 नवंबर को अहम बैठक चंडीगढ़ बुलाई है, जिसमें आने वाले वक्त के लिए रणनीति तैयारी की जाएगी। अहम बात यह है कि इस लड़ाई को लड़ने और सारे हालात पर विचार करने के लिए कांग्रेस प्रभारी व सहप्रभारी को चंडीगढ़ भेजा जा रहा है।
रविवार को चंडीगढ़ और पंचकूला आए पीसीसी चीफ राव नरेंद्र ने बैठक को लेकर पुष्टि कर दी है। वे वाई पूर्ण कुमार की शोक सभा में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला भी थे। कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद और सह प्रभारी जितेंद्र बघेल और प्रफुल्ल गुडधे 3 नवंबर को विधायक दल की बैठक में आ रहे हैं, यह भी तय है। बैठक में राव नरेंद्र भी शामिल होंगे, जिसमें उनके समर्थन में पार्टी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने पर विचार हो रहा है। फिलहाल, जिलों में प्रदर्शन, विधानसभा के सत्र के दौरान घेराव करने जैसे विकल्पों पर विचार हो रहा है। हालांकि राव नरेंद्र के विरुद्ध दायर चार्जशीट को लेकर विभिन्न जिलों में अलग अलग रणनीति तैयार की जाए या फिर एक ही तरह से सभी जिलों में इसके विरुद्ध आवाज उठाने का काम होगा, इस पर तीन को ही मंथन होगा।
जिलों में तैनात जिलाध्यक्ष इस बार काफी मजबूत माने जा रहे हैं क्योंकि इन सभी की नियुक्तियां सीधे हाईकमान राहुल गांधी और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की देखरेख में हुई है। इस तरह से अब अगर प्रदेश अध्य मामले में कोई फरमान जारी हुआ, तो जिलाध्यक्षों द्वारा उस पर कितना अमल होगा, यह भी तीन की बैठक में लिए गए फैसले के बाद ही साफ होगा। वैसे, यहां पर बता दें कि पूर्व मंत्री राव नरेंद्र कई कांग्रेस दिग्गजों को पछाड़कर हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे। चार्जशीट दाखिल होने के बाद इनेलो और भाजपा ने कांग्रेस की घेराबंदी बढ़ा दी है। आए दिन कांग्रेस पर दोनों ही संगठनों व नेताओं द्वारा हमले किए जा रहे हैं।
सत्र के दौरान मांगे जाएंगे जवाब
नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संकेत दिए हैं कि सत्र के दौरान कांग्रेस राज्य सरकार से फसल एमएसपी, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था की विफलता पर जवाब लिया जाएगा। राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी बयानबाजी नहीं, बल्कि जमीन पर लड़ाई के मोड में आ गई है। उन्होंने कहा कि कहा वोट चोर–गद्दी छोड़ अभियान नेताओं की जमीनी पकड़ की परीक्षा बनेगा। प्रत्येक सांसद, विधायक और पदाधिकारी को तय संख्या में हस्ताक्षर एकत्रित करने का लक्ष्य दिया है। 30 अक्तूबर तक रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में जमा करनी होगी।
विधायक दल की बैठक में चार अहम विषय शामिल किए गए हैं। जिसमें सत्र के दौरान भाजपा सरकार की घेरेबंदी करने के साथ ही घेरने की रणनीति के अलावा वोट चोर–गद्दी छोड़ अभियान को लेकर चलने वाले अभियान में जिलों का प्रदर्शन आगे की रणनीति पर मंथन होगा। संगठन विस्तार और बूथ स्तर तक एजेंटों की नियुक्ति के विषय के अलावा किसानों, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था के मुद्दों पर विपक्षी भूमिका को लेकर रणनीति तैयार होगी।
पूरा मामला और पीसीसी चीफ बनते ही चार्जशीट
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) द्वारा हरियाणा कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष राव नरेंद्र के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीट दाखिल करने के बाद उनकी परेशानी बढ़ गई है। करीब 12 साल पुराने इस केस में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे राव नरेंद्र पर पलवल की करीब 30 एकड़ जमीन की सीएलयू (चेंज आफ लैंड यूज) के बदले में 30 से 50 करोड़ मांगने का आरोप है। गुरुग्राम टीम ने जांच पूरी करने के बाद 483 पन्नों की चार्जशीट राव नरेंद्र के विरुद्ध दायर की है। इनेलो ने यह स्टिंग आपरेशन किया था, जिसमें तत्कालीन पांच मंत्रियों-विधायकों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। एंटी करप्शन ब्यूरो के गुरुग्राम थाने में 29 जनवरी 2016 को राव नरेंद्र के विरुद्ध यह केस दायर किया गया था। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद और सह प्रभारी जितेंद्र बघेल व प्रफुल्ल गुडधे तीन नवंबर को विधायक दल की बैठक में चंडीगढ़ आ रहे हैं।
राव नरेंद्र सिंह बोले भाजपा की बदले की राजनीति कर रही
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र का कहना है कि भाजपा बदले की राजनीति करने का काम कर रही है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने मामले में स्पष्ट किया है कि उनके प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद जानबूझकर फाइलें निकाली जा रही हैं और वह न्यायालय का ट्रायल फेस करने को तैयार हैं।