करनाल में ब्लैक फंगस का कहर, 30 पहुंची मामलों की संख्या, 50 केस संदिग्ध
punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 03:44 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): हरियाणा के करनाल जिला में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस की बीमारी ने चिंता बढ़ा दी है। अब तक जिला में ब्लैक फंगस के 30 मामले सामने आए हैं, वहीं 51 मामले ऐसे हैं जो संदिग्ध हैं। जिनकी कन्फर्म रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। वहीं 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ब्लैक फंगस पाया गया था।
ब्लैक फंगस के जो मामले सामने आ रहे हैं उनमें बहुत से केस ऐसे हैं जिन्हें अभी कोविड भी है और उनका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही वह मामले भी हैं जो कोविड से तो ठीक हो गए हैं, पर उन्हें ब्लैक फंगस है और उनका इलाज कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में चल रहा है।
ब्लैक फंगस के इलाज के लिए बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है, वहीं मेडिकल टीम की संख्या में भी इजाफा किया जा रहा है। ताकि इलाज अच्छे तरीके से हो सके। जाहिर सी बात है ब्लैक फंगस ने सबकी चिंता बढ़ा रखी है। ऐसे में देखना होगा कि कब तक इस पर कंट्रोल किया जाता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।