ग्रुप डी में नौकरी लगवाने के नाम पर 30 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने बाप बेटे को किया गिरफ्तार(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 02:49 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : हरियाणा में नौकरी लगवाने के नाम पर लगातार फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं एक ऐसा ही मामला गोहाना में देखने को मिला है जहां पर सोनीपत के रहने वाले एक व्यक्ति से ग्रुप डी में नौकरी लगवाने के नाम पर तीस लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने ठगी के मामले में व्यक्ति की शिकायत पर के आधार पर बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया है।

जानकारी के मुताबिक सोनीपत निवासी करण सिंह से जींद जिले के टिटौली व हाल निवासी भादौठी खास निवासी ओमप्रकाश व उसके बेटे ने उसके बेटे को ग्रुप डी में भर्ती कराने की बात कही थी।  बेरोजगार बेटे की नौकरी के लिए सोनीपत निवासी करण सिंह उनके झांसे में आ गया और उसने एक मार्च को गोहाना में आरोपी ओमप्रकाश व सुमित को तीस लाख रुपये नौकरी लगवाने के लिए दे दिए, लेकिन उन दोनों ने उसके बेटे की नौकरी नहीं लगवाई। वहीं पैसे वापिस मांगने पर दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी। सिटी थाना पुलिस ने करण सिंह के बयान पर आरोपी ओमप्रकाश व सुमित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदलात में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया है ताकि इन से और भी मामलों का खुलसा किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static