हरियाणा में 31 हजार शिक्षकों के पद खाली, शिक्षा व्यवस्था पर पड़ रहा बड़ा असर
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 07:19 PM (IST)
चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 31 हजार से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं, जिससे शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। कुल 1,23,061 स्वीकृत पदों में से केवल 91,281 पर ही शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि सबसे अधिक खाली पद टीजीटी और पीजीटी श्रेणी में हैं।
शिक्षकों की कमी से छात्रों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है। वहीं, 3 साल से तबादले लंबित रहने से शिक्षक वर्ग में नाराजगी बढ़ रही है। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (HSLA) के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु ने कहा कि विभाग ने तबादले जल्द करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। अब संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि नवंबर के दूसरे सप्ताह तक तबादला प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो 15 नवंबर के बाद राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)