अमेरिका से डिपोर्ट हुए 209 भारतीयों में 33 हरियाणवी, 11 महीनों में कैथल के 46 युवक हुए डिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 09:47 AM (IST)

कैथल (जयपाल) : अमरीका ने अवैध रूप से रह रहे और बॉर्डर क्रॉस करने के मामलों में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 209 भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट कर दिया। इनमें हरियाणा के 33 सहित पंजाब, गुजरात और उत्तर प्रदेश के युवा शामिल हैं। सभी डिपोर्ट भारतीय बुधवार शाम करीब 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर लंबी कागजी कार्रवाई के बाद रात करीब 12 बजे उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया।

डिपोर्ट युवाओं ने बताया कि उन्हें सोमवार को अमरीका के कैलिफोर्निया से आर्मी के विमान में लाया गया। उसमें भारत के अलावा पाकिस्तान सहित कई अन्य देशों के करीब 600 युवक-युवतियां सवार थीं। इनमें से 209 लोग भारत पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही पुलिस ने 17 युवकों को वहीं गिरफ्तार कर लिया जिनमें कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल भी शामिल बताया गया। बाकी लोगों को दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद छोड़ दिया गया। हरियाणा के 33 युवकों में कैथल के अमित निवासी सीवन, साहिल निवासी सौंगल, सोहन निवासी ढांड, सज्जन निवासी धरेड, गुरदेव निवासी सिसमोर और संजीव निवासी खेडी रायवली हैं।

डिटेशन सेंटर में करते ये मानसिक व शारीरिक टॉर्चर

कैथल के गांव खेड़ी रायवली निवासी संजीव ने बताया कि अमरीका के डिटेंशन सेंटर में हालात बेहद अमानवीय थे। वहां बंद युवाओं को केवल 2 वक्त का खाना दिया जाता था। सुबह नाश्ते में 4 बैंड और शाम को थोड़ा सा राजमा चावल मिलता था। कड़ाके की ठंड में ओदन के लिए सिर्फ एक पतला कंचल दिया गया। रात । बजे पुलिसकर्मी सभी को जबरन उठाकर गिनती करते थे। डिटेशन सेंटर में युवाओं को मानसिक व शारीरिक दॉर्चर किया जाता है।

पिता बोले-अमित सुरक्षित लौटा, कार्रवाई नहीं चाहते

इसी फ्लाइट से सीवन निवासी अमित कुमार भी भारत लौटे। अमित के पिता ने बताया कि उनका बेटा 3 साल पहले अमरीका गया था और वहां एक स्टोर में काम कर रहा था। अचानक अमरीकी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर करीब एक महीने तक अपनी कस्टडी में रखा। वे इस मामले में किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं करवाना चाहते।

11 महीनों में कैथल के 46 युवक हुए डिपोर्ट

कैथल में बीते 11 महीनों में कुल 46 युवक विदेश से वापस भेजे जा चुके हैं। आंकड़ों अनुसार 5 फरवरी 2025 को 6 युवक, 17 फरवरी 2025 को 7, 18 फरवरी 2025 को 7, 25 अक्बूतर 2025 को सबसे अधिक 14 युवक, 5 नवम्बर 2025 को 6 और 8 जनवरी 2026 को 6 युवकों को डिपोर्ट किया गया।

युवकों को डंकी रूट पर बंधक बनाकर होती है वसूली, पैसे नहीं दिए तो मौत

अमरीका जाते समय डोकर युवकों को बंधक बना लेते हैं। रास्ते में युवकों को अगवा कर उनके परिजनों से मोटी रकम मांगी जाती है और पैसे न देने पर जान से मारने तक की धमकी दी जाती है। 1 माह पहले ऐसी ही घटना कैथल के पूंडरी कस्बे के मोहना गांव के युवक के साथ हुई जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। डोकरों ने हरियाणा और पंजाब के 2 युवकों को बंधक बनाकर उनके परिजनों को टॉर्चर के वीडियो भेजे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static