कड़ी सुरक्षा के बीच 39 बांग्लादेशियों को किया बॉर्डर के लिए रवाना, सभी का हुआ मेडिकल चेकअप

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 09:45 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : हिसार जिले के हांसी में रविवार को पकड़े गए 39 बांग्लादेशी नागरिकों का मंगलवार को स्थानीय सामान्य अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया गया। जिसके बाद इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच वेस्ट बंगाल ले जाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन सभी को हांसी के सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया। मेडिकल जांच का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सभी आरोपी शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं और किसी संक्रामक रोग से ग्रस्त नहीं हैं।

गौरतलब है कि रविवार को हांसी तोशाम रोड से ईंट भट्टे पर काम करने वाले इन 39 मजदूरों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिनकी लगातार पूछतात कर कागजी कार्रवाई चल रही थी। मंगलवार शाम पुलिस की बस के द्वारा इन्हें हांसी के सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां पर कड़ी सुरक्षा के बीच इनका मेडिकल करवाया गया। 

PunjabKesari

ऐसे हुआ खुलासा

बता दें कि ईंट भट्ठे पर लेबर का मुंशी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद किसी ने डायल 112 को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब इनसे आईडी मांगी तो इस बात का खुलासा हुआ कि यह सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं। इसके बाद पुलिस ने आगे की पूरी कार्रवाई की। पुलिस जांच में भी इनके पास भारत का कोई आईडी प्रूफ नहीं मिला। जिसके बाद बॉर्डर पार से इनकी आईडी ऑनलाइन मंगवाई गई थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static