रेवाड़ी में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 4 सट्टेबाज गिरफ्तार, लैपटॉप व मोबाइल बरामद
punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 11:28 AM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में सीआईए टीम ने भारत-इंग्लैंड के सेमीफाइनल मुकाबले में सट्टा लगाते चार सट्टेबाजों को काबू करने सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, टैब व अन्य सामान बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि सीआईए को सूचना मिली थी कि शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित एम्पलॉइज कॉलोनी में शिव कुमार के मकान के अंदर चार लोग भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर लोगों को सट्टा खिला रहे हैं। टीम ने तुरंत सर्च वारंट लेकर मकान में दबिश दी। वहीं पुलिस ने मौके से तीन मोबाइल फोन, एक टैब, एक लैपटाप, 2 पावर बैंक के अलावा अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)