रेवाड़ी में हुई मॉक ड्रिल, सायरन बजने के बाद 20 मिनट देरी से पहुंची एंबुलेंस
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 08:17 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देशभर में मॉक ड्रिल की गई। रेवाड़ी में भी 5 स्थानों पर सफलतापूर्वक मॉक ड्रिल की हैं। मॉक ड्रिल से पहले जिला सचिवालय सभागार में डीसी और एसपी ने संबंधित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक मीटिंग कर जायजा लिया गया।
मॉक ड्रिल में सायरन बजाने के बाद 7 मिनट में आपदा मित्र और 10 मिनट में पुलिस बल पूरी सुरक्षा के साथ मौके पर तैनात हुए लेकिन एंबुलेंस 20 मिनट की देर से पहुंची जिसकी वजह से घायलों को पुलिस की गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया गया।
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सायरन बजाने के बाद रीडिंग नोट की जाएगी और फिर से सभी को सजक रहने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से ब्लैक आउट के समय सुरक्षित स्थानों पर रहने और लाइटों को ऑफ करने की भी अपील की है। आपदा के समय लोगों को घरों और इमारत से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाए।
गाड़ी ड्राइव करते समय गाड़ी से बाहर निकाल कर अपने आप को सुरक्षित करें। इस मॉक ड्रिल में संबंधित विभाग पुलिस बल, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य अधिकारियों सहित एंबुलेंस को भी शामिल किया गया था। इसके साथ-साथ आपका मित्रों की भी इस मॉक ड्रिल में शामिल किया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)