मामूली बात पर 4 लोगों ने एक व्यक्ति को पीट-पीट कर किया अधमरा, नकदी छीनकर मौके से हुए फरार
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 08:04 PM (IST)

हिसार: शहर के न्योली कलां में एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर के पास खड़े लोगों को टो कर दिया। जिसके बाद चारों ने मिलकर उस पर लाठी और डंडो से जानलेवा हमला कर दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान आरोपियों उससे से 22 हजार 700 रुपए लेकर फरार हो गए। घायल राजेंद्र को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि पीड़ित ने बताया कि वह लकड़ी व तुड़ा का काम करता है। 27 सितंबर को उसका ट्रैक्टर उसके भाई विक्रम ने करीब 8 बजे राणा माइनर के नजदीक पंचायत की जमीन पर खड़ा किया था। रात करीब 10:30 बजे वह अपने ट्रैक्टर व लकड़ियों को संभालने गया। इस दौरान वहां पर पहले से मौजूद सुमित, संदीप, सूची ओर प्रदीप खड़े मिले। उसके ट्रैक्टर से पहले सामान चोरी हुई थी। उसी शक आधार पर उसने कहा कि आप ट्रैक्टर के पास क्यों खड़े होते हो।
इतनी बात सुनते ही आरोपियों का गुस्सा सातने आसमान चढ़ गया और लाठी-डंडे से राजेंद्र पर हमला कर दिए,जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पत्नी, भाई और बेटे मौके पर पहुंचे,तब तक आरोपी उससे पैसे लेकर धमकी देते हुए फरार हो गए। साथ ही उसके बेटे को थप्पड़ भी मारा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

Mayawati News: मायावती ने BSP की विरासत आकाश आनंद को सौंपी, बनाया अपना उत्तराधिकारी

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव