हरियाणा के 4 पावर थर्मल प्लांट महाप्रबंधकों को शो कॉज नोटिस जारी, ये थी लापरवाही

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 02:43 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): प्रदूषण नियंत्रण के लिए कोई प्रयास न करने पर प्रदेश के चार थर्मल प्लांट के महाप्रबंधकों को सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से शो कॉज नोटिस जारी किया है। महाप्रबंधकों से इसे लेकर 15 दिन में जवाब मांगा है। जिन थर्मल प्लांटों को नोटिस जारी हुआ है, उनमें दीनबंधू छोटूराम थर्मल पावर स्टेशन यमुनगार, इंदिरा गांधी थर्मल पावर प्लांट झाड़ली झज्जर, राजीव गांधी थर्मल पावर प्रोजेक्ट बरवाला हिसार और पानीपत थर्मल पावर स्टेशन शामिल हैं। 

इनसे आस-पास के इलाकों में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण हो रहा है। बता दें कि 2015 में थर्मल पावर प्लांटों के लिए प्रदूषण को लेकर नियमों में संशोधन हुआ था, जिसके तहत इन्हें कुछ इक्यूप्मेंट्स नए लगाए जाने थे, जिनसे प्रदूषण की मात्रा हो जाती है। उम्मीद जताई गई थी कि पावर प्लांट प्रदूषण कम करने के आस-पास रहने वाले लोगों को कुछ राहत देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यानि मोटी राशि खर्च करने की बजाए पावर प्लांट लोगों को प्रदूषण फैलाकर खतरे में डाल रहे हैं। नोटिस में कहा गया है कि 15 दिन में जवाब नहीं दिया तो प्लांटों को लेकर बोर्ड नियमानुसार कार्यवाही करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static