Sirsa: जज लगवाने के नाम 40 लाख ठगे, 1.60 करोड़ में हुई डील...ऐसे खेला गया पूरा खेल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 03:57 PM (IST)
सिरसा(सतनाम): सिरसा में एक प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले व्यक्ति ने जज लगवाने के नाम पर एक पिता -पुत्र से लाखों रुपए की ठगी की है। पीड़ित पिता - पुत्र ने इस ठगी की शिकायत सिविल पुलिस लाइन स्टेशन में दे दी है फ़िलहाल शिकायत के आधार पर पुलिस ने पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल राजस्थान में जज लगवाने के नाम पर सिरसा में हुडा सेक्टर 20 का निवासी सुमित कुमार प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। सुमित कुमार की खन्ना कॉलोनी निवासी ललित कुमार से पहचान थी। सुमित कुमार ने ललित कुमार को अपने राजस्थान हाई कोर्ट और दिल्ली में काफी पहुंच होने का भरोसा दिलाया था जिसके बाद ललित कुमार सुमित के झांसे में आ गया और ललित ने सुमित को पैसे देने का मन भी बना लिया।
बताया जाता है कि सुमित ने ललित से उसके बेटे को राजस्थान में जज लगवाने 1 करोड़ 60 लाख की डील पक्की थी पहली क़िस्त में 60 लाख रुपए देने पर सहमति हुई थी और ललित ने सुमित को 60 लाख रुपए दे भी दिए और बाकि के 1 करोड़ की राशि जज लगने के बाद देने पर ,राजीनामा हुआ था। ललित कुमार के मुताबिक उसका बेटा श्रेश कुमार राजस्थान में ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा दे रहा था सुमित को श्रेश के जज लगने की एवज में 60 लाख रुपए वो दे चुका था लेकिन रिजल्ट में श्रेश का नाम नहीं आने पर ललित ने सुमित से पैसे वापिस देने के लिए जिसके बाद सुमित ने ललित को 20 लाख रुपए वापिस दे दिए और बाकि 40 लाख रुपए देने से मुकर गया। ललित ने इसके बाद सिविल पुलिस लाइन स्टेशन में सुमित कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
सुमित ने पिता ललित और पुत्र श्रेश से 1.60 करोड़ में डील की थी पहले 60 लाख रुपए नकद देने की बात पर सहमति हुई थी और उसके बाद जज लगने के बाद 1 करोड़ रुपए देने पर दोनों पक्षों में सहमति हुई थी। मुख्य आरोपी सुमित भंडारी निवासी हुडा सेक्टर-20 सिरसा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। खन्ना कॉलोनी के ललित कुमार ने शिकायतमें बताया कि बेटा श्रेश कुमार राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा दे रहा था।
सुमित भंडारी से जान पहचान थी। सुमित ने दावा किया कि उसकी राजस्थान हाई कोर्ट व दिल्ली में ऊंची पहुंच है वह श्रेश को जज लगवा देगा। उसने जज लगवाने के एवज में कुल 1 करोड़ 60 लाख रुपए मांगे। पहले 60 लाख रुपए नकद देने और बाकी के 1 करोड़ बाद में देने की बात तय हुई। ललित कुमार ने 60 लाख रुपए सुमित को दे दिए। रिजल्ट में थ्रैश का नाम नहीं आया जब सुमित से पैसे वापस मांगे तो 20 लाख रुपए लौटाए। बाकी 40 लाख रुपए देने से मना कर दिया। सिरसा के सिविल लाइन थाने में तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
वही इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर अर्शदीप सिंह ने बताया कि राजस्थान में एक व्यक्ति को जज लगवाने के नाम पर सिरसा के एक व्यक्ति ने 1 करोड़ 60 लाख की डिमांड की थी जिसमें से 60 लाख रुपए दे दिए गए थे लेकिन परीक्षा ( लिस्ट) में एक व्यक्ति का नाम नहीं आने पर पीड़ित व्यक्ति ने सिविल पुलिस लाइन स्टेशन में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है जिसपर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।