पानीपत में कोरोना का कहर जारी, सामने आए 47 नए पाॅजिटिव केस

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 11:08 PM (IST)

पानीपत (सचिन नारा): पानीपत में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। आज जिला में 47 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं 14 लोग ठीक होकर घर वापस लौटे। पॉजिटिव केसों में सेक्टर 12 से 8, आठ मरला से 1, रिफाइनरी टाउनशिप से 1, अशोक नगर से 1, मॉडल टाउन से 3, संजय कॉलोनी से 1, विकास नगर से 11, इंदिरा कॉलोनी से 1, सीताराम कॉलोनी समालखा से 1 केस सामने आए।

इसके अलावा ज्योति नगर से 1, सुखदेवनगर से 1, सेक्टर 18 से 1, ईश्वरचंद कॉलोनी नांगलखेड़ी खेड़ी से 1, अंसल से 1, विराट नगर से 2, गांधी कॉलोनी से 2, सिवाह से 1, रमेश नगर से 1, छाजपुर से 2, आजाद नगर से 1, हलदाना गांव से 1, जाटल रोड से 1, ढोढपुर से 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

सीएमओ डॉ संतलाल वर्मा ने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 16 हजार 732  सैम्पल अभी तक लिए गए हैं, जिनमें से 15 हजार 165 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। शनिवार को भी इनमें से 352 सैंपल भेजे गए हैं। शनिवार को 338 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 672 रिपोर्ट का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static