Good News: अंबाला में रेलवे स्टेशन पर लगीं 5 ATVM मशीन, जानिए क्या मिलेगा फायदा
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 11:04 AM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : रेलवे प्रशासन रेल यात्रियों को सुविधा देने के लिए और बढ़ती हुई भीड़ को कम करने के लिए कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। अब रेलवे ने टिकट लेने के लिए लम्बी लाइनों में लगने से बचाने के लिए अंबाला मंडल के रेलवे स्टेशनों पर ATVM यानि ऑटोमेटीक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई हैं। बताया जा रहा है कि अंबाला रेलवे स्टेशन पर पांच मशीनों को लगाया गया हैं जिससे ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को अब टिकट आसानी से मिल जायेगा।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य मैनेजर ने बताया कि रेलवे यात्रियों को सुविधा देते हुए पहले ही रिजर्व टिकट व अलग अलग सुविधा दे चुका है, लेकिन अब आम टिकट लेने के लिए भी रेलवे स्टेशन पर AVTM लगाई हैं। जिसमें कोई भी QR CODE के जरिये किसी भी स्टेशन की टिकट ले सकता हैं जिसकी पेमेंट अपने खाते से कट जाएगी। अगर किसी कारण टिकट नहीं आती तो 24 घंटों में उनके पैसे वापिस आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति टिकट नहीं निकाल सकता। उसके लिए वहां एक व्यक्ति तैनात होगा जो उनकी मदद करेगा। इससे उस व्यक्ति को रोजगार भी मिलेगा।
वहीं आम लोगों की अगर बात की जाए तो लोग रेलवे प्रशासन द्वारा इस तरह की मशीन स्टेशन पर इंस्टाल करने से काफी खुश नज़र आ रहे हैं। उनका कहना हैं कि अब हमें लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। स्टेशन पर आकर इस मशीन द्वारा आसानी से कही की भी टिकट कम समय में ले सकते हैं। उनका कहना हैं कि पहले उन्हें टिकट लेने के लिए घंटों लाइनों में लगना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)