अंबाला में अवैध नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़, 26 युवक रेस्क्यू
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 06:57 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला के साहा क्षेत्र में पुलिस ने एक अवैध नशा मुक्ति केंद्र का खुलासा किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 26 युवकों को रेस्क्यू कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा। मेडिकल जांच के बाद इन युवकों को परिजनों के हवाले किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, नशा मुक्ति केंद्र का लाइसेंस वर्ष 2024 में समाप्त हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद इसे संचालित किया जा रहा था। मौके पर 10 कर्मचारियों का स्टाफ भी मौजूद मिला। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि इस तरह के गैरकानूनी ढंग से चल रहे केंद्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)