JBT भर्ती न निकालने के खिलाफ 5 अगस्त को होगा प्रदर्शन, सर्व कर्मचारी संघ ने विरोध की भरी हुंकार

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 09:33 AM (IST)

चंडीगढ़ (पांडेय) : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने करीब 10 हजार पद रिक्त होने के बावजूद जे.बी.टी. की भर्ती नहीं निकालने के खिलाफ विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं एचटेट पास किए बेरोजगार 5 अगस्त को प्रदेशभर में प्रदर्शन करेंगे। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले होने वाले इन प्रदर्शनों में का हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ व बेरोजगार युवाओं के संगठन जनवादी नौजवान सभा ने भी समर्थन करते हुए प्रदर्शनों में शामिल होने का फैसला किया है।

यह जानकारी देते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व महासचिव सतीश सेठी ने बताया कि जिला मुख्यालयों पर होने वाले इन प्रदर्शनों में राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (एन.ई.ई.टी.) व इंजीनियरिंग में स्नातक योग्यता परीक्षा (जी.ए.टी.ई.) की तरह एचटेट की भी आजीवन वैध्यता प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से उठाया जाएगा इन प्रदर्शनों में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के लिए 2019 में विज्ञापित 146 जूनियर सिस्टम इंजीनियर के पदों के भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने की बजाय परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित कर ज्वाइनिंग करने की मांग को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। प्रदर्शनों के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपे जाएंगे। उन्होंने बताया कि एचटेट पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र 7 साल के लिए मान्य है और पिछले 8 सालों से जे.बी.टी. शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन ही जारी नहीं हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static