निकाय चुनाव : गोहाना के लिए 5, कुंडली के लिए 1 तो गन्नौर के लिए 3 पैट्रोलिंग पार्टियां तैनात

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 04:35 PM (IST)

सोनीपत: जिलाधीश ललित सिवाच ने 19 जून को होने वाले गोहाना नगर परिषद व गन्नौर तथा कुंडली नगर पालिका चुनाव के मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।जिलाधीश ने अपने आदेशों में ए.डी.सी. शांतनु शर्मा को गोहाना नगर परिषद तथा कुण्डली व गन्नौर नगर पालिका चुनाव के लिए नोडल अधिकारी के रूप में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। उनके साथ पुलिस विभाग से ए.एस.पी. सोनीपत व गोहाना निकिता खट्टर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों के लिए गोहाना नगर परिषद क्षेत्र के लिए जीएम रोडवेज राहुल जैन, गन्नौर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक्सईन पीडब्ल्यूडी बी एंड आर प्रशांत कुमार तथा कुण्डली नगर पालिका क्षेत्र के लिए जिला वन अधिकारी राजेश वत्स को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। वहीं पुलिस विभाग से गोहाना नगर परिषद क्षेत्र में ए.एस.पी. खरखौदा डा. मंयक गुप्ता व इस्पेक्टर योगेन्द्र, गन्नौर नगर पालिका क्षेत्र में डी.एस.पी. सोनीपत सतीश कुमार व इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार तथा कुण्डली नगर पालिका क्षेत्र के लिए डी.एस.पी. क्राइम सोनीपत विपिन कादियान व इंस्पेक्टर राजीव कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा सभी वार्डों के लिए भी अधिकारियों, कर्मचारियों व पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static