30 अगस्त को शिक्षा सदन का घेराव करेगे 5 हजार स्कूल, बच्चों का भविष्य दांव पर

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 10:28 AM (IST)

टोहाना(सुशील सिंगला): पदाधिकारियों ने आन्दोलन का बिगुल फूंक दिया है। निजी स्कूलों का कहना है कि सरकार की निजी स्कूलों के संबंधित नितियों की वजह से प्रदेश के लगभग 3200 स्कूल बंद होने की कगार पर है। वही, इससे जुड़े लगभग दस लाख बच्चों का भविष्य भी दांव पर लग जाएगा। इसको लेकर प्राईवेट स्कूल संघ के प्रदेश महासचिव रणधीर पूनिया ने बताया कि 30 अगस्त को प्रदेश के लगभग 5 हजार स्कूल शिक्षा सदन चंडीगढ़ में घेराव कर धरना देंगे। 
PunjabKesari
उनका कहना है कि हरियाणा में 3200 स्कूल है जो अस्थाई मान्यता प्राप्त है सरकार हर साल उन्हें एक साल की प्रमीशन देती है। वो अपने बच्चों के फार्म भरते है व परीक्षा करवाते है। सरकार कभी नहीं कहती कि हम उनकों मान्यता देंगे। स्कूलों की मान्यता  वाली फाइल पेण्डिग पड़ी है। सरकार इस बारे में कुछ नहीं कर रही। भाजपा सरकार के आने से पहले सरकार ने कहा था कि जमीन में 30 प्रतिशत छूट देगे। अब तक कोई छूट नहीं दी गई है। इससे दस लाख बच्चों का भविष्य दांव पर है। इसमें हरियाणा के पांच हजार स्कूल भागेदारी करेगे अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो हम सभी स्कूल बन्द कर देगे जिसके बाद जिममेवारी सरकार की होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static