Video : गोल्डी बराड़ के नाम पर मांगी 50 लाख की फिरौती, बोला - फोन काटने का तेरे को भरना पड़ेगा नुकसान

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 02:52 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ के नाम पर पंचकूला में माइनिंग बिजनेस में बतौर मैनेजर के पद पर कार्य करने वाले संजीव कुमार को व्हाट्सएप कॉल के जरिये 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है।

पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता संजीव कुमार ने बताया कि वह पंचकुला का रहने वाला है और रघुवीर चौधरी जिनका पंचकूला में माइनिंग का बिजनेस है। उसके पास वह पिछले 18 साल से बतौर मैनेजर का कार्य कर रहा है। वह 29 मार्च को सुबह करीब 8:30 बजे अपने रिश्तेदारों की शादी में कैथल के गांव संगरौली में आया हुआ था। जिन की बरात कैथल जिले के गांव सौथा में जानी थी। 11:17 मिनट पर जैसे ही उनकी गाड़ी गांव दयौरा पहुंची तो उनके मोबाइल नंबर पर दो व्हाट्सएप कॉल आई, जिसको उसने अटेंड कर लिया।

उसके बाद कॉल करने वाले ने उसे पूछा कि वह संजीव कुमार बोल रहा है, तो उसने कहा कि हां जी बोल रहा हूं। तो कॉल करने वाले ने कहा कि अपने मालिक रघुवीर चौधरी को बोलना कि गोल्डी बराड़ भाई साहब का मैसेज आया है, 50 लाख रुपए की अर्जेंट जरूरत है। उसके बाद उसने वह कॉल काट दिया। फिर उसके बाद 11:18  मिनट पर व्हाट्सएप मैसेज आया जिसमें उसने लिखा कि "फोन काटने का नुकसान तेरे को भरना पड़ेगा"। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत कैथल सदर थाना में दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच में जुट गई है।

इस मामले पर सदर थाना के एडिशनल एसएचओ रमेश कुमार ने बताया की पंचकूला निवासी संजीव कुमार की शिकायत पर उन्होंने अज्ञात के खिलाफ फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने की एवज में आईपीसी को धारा 387 और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static