विदेश भेजने के लिए एयर टिकट के नाम पर लाखों का फ्रॉड

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 03:27 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): लोगों को विदेश भेजने और एयर टिकट के नाम पर ठगी करने वाले को गुड़गांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपनी बेटियों के साथ मिलकर एक कंपनी बनाई जिसके जरिए पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति ने सेक्टर-53 थाना पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि उसने एक कंपनी के जरिए एयर टिकट बुक कराई थी, लेकिन कंपनी ने रुपए लेने के बाद भी उसकी एयर टिकट बुक नहीं की। इस टिकट के साथ-साथ उन्होंने कंपनी से एक सप्ताह का टूर पैकेज भी लिया था। जब कंपनी की तरफ से एयर टिकट नहीं दी गई तो पीड़ित ने रुपए वापस मांगे, लेकिन आरोपियों ने रुपए भी वापस नहीं किए। पीड़ित आशीष जैन ने बताया कि उन्होंने अपनी कंपनी के माध्यम से आरोपियों के लिए कई बार एयर टिकट बुक कराई। करीब 70 लाख रुपए का बकाया होने के बाद इन आरोपियों ने रुपए देने से इंकार कर दिया। वहीं, भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि उन्होंने भी आरोपी की कंपनी के जरिए एयर टिकट बुक कराई थी। आरोपियों ने उन्हें जापान एयरलाइन्स की फर्जी टिकट दे दी थी। इसके अलावा उन्होंने एक अन्य टिकट बुक करने के नाम पर भी उनसे रुपए ले लिए और उन्हें टिकट ही नहीं दी। 

 

वहीं, पुलिस प्रवक्ता अशोक कुमार की मानें तो मामले की जांच के करीब पांच महीने में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान 62 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक तौर की जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी ने अपनी बेटियों के साथ एक कंपनी बनाई हुई है जिसके जरिए पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है। अभी मामले में कई और शिकायतकर्ता सामने आए हैं जिन्होंने भी मामले में शिकायत दी है जिसे इसी केस में मर्ज किया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मामले में 20 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का फ्रॉड हुआ है।मामले में फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर कर जेल भेज दिया है। मामले की तकनीकी जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static