500 रूपए का नोट हो जाएगा बंद, 30 सितंबर तक ही निकलेंगे ATM से ! जानिए क्या है इसके पीछे का सच

punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 11:49 AM (IST)

डेस्क: पिछले कुछ समय से 500 के नोटों पर प्रतिबंध को लेकर काफी चर्चा हो रही है, जिससे लोगों में काफी भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 500 के नोट एटीएम से निकलना बंद हो जाएँगे। इतना ही नहीं, 500 के नोट केवल 30 सितंबर तक ही एटीएम से निकलेंगे। लेकिन क्या यह सच है?

मानसून सत्र के दौरान सरकार ने संसद में 500 के नोट को लेकर एक बड़ी बात कही है। सरकार ने संसद में कहा कि जनता की लेन-देन की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए, RBI यह सुनिश्चित करेगा कि सभी मूल्यवर्ग के नोटों की संख्या संतुलित रहे। इससे जुड़ी अहम बातें आप नीचे दी गई खबर में जान सकते हैं।

 RBI का उद्देश्य है कि कम मूल्य के नोट लोगों तक आसानी से पहुँच सकें। आरबीआई ने सभी बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम संचालकों को निर्देश दिया है कि वे 30 सितंबर 2025 तक 100 और 200 रुपये के नोटों की संख्या 75 प्रतिशत तक सुनिश्चित करें। साथ ही, 31 मार्च 2026 तक इनकी संख्या बढ़ाकर 90 प्रतिशत करें। दूसरी ओर, आरबीआई का उद्देश्य 500 रुपये के नोट पर प्रतिबंध लगाना नहीं है। बल्कि, कम मूल्य के नोटों की उपलब्धता बढ़ाना है। एक सवाल के जवाब में, उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि 500 रुपये के नोटों और एटीएम से उनकी निकासी को लेकर चिंताओं का कोई आधार नहीं है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static