''हरियाणवियों की जेब पर डाला 5000 करोड़ का डाका'', बिजली बढ़ोतरी पर सुरजेवाला ने सैनी सरकार को घेरा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 03:34 PM (IST)

डेस्क : कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सुरजेवाले ने कहा कि हरियाणा में बिजली के दरें बढ़ाने से हरियाणा वासियों की जेब पर 5000 करोड़ का डाका डाला गया है। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार ने 3 महीने में 67 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा चुकी है। 

सुरजेवाला ने प्रैस कॉन्फ्रैंस कर कहा कि हरियाणा सरकार ने कई बार बिजली में बढ़ोतरी कर चुकी है। ऐसा लग रहा है कि सैनी सरकार भाजपा को वोट देने की एवज में बदला ले रही है। सुरजेवाला ने कहा जिसके घर में एक पंखा व 2 लाइट भी हैं तो सरकार उनको भी नहीं छोड़ रही। उन्होनें कहा कि सैनी सरकार ने जनवरी में ही सर चार्ज बढ़ाया था और अभी फिर से बिजली बिल में बढ़ोतरी की है। ये दर्शाता है कि सरकार हरियाणवियों की जेब पर डाका डाल रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static