बिना फायर एनओसी के चल रहे हैं 600 सरकारी और 389 प्राइवेट स्कूल, कोई भी अधिकारी नहीं ले रहा सुध

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 06:20 PM (IST)

कैथल(जयपाल): शहर में बिना फायर एनओसी के 600 सरकारी और 389 प्राइवेट स्कूल चल रहे है। जहां एक तरफ प्राइवेट स्कूल तय मानकों के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे है तो वहीं सुरक्षा के नाम पर भी स्कूल राम भरोसे ही नजर आ रहे हैं, लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी सुध नहीं ले रहा हैं।

बता दें कि जिले में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अब तक अधिकतर स्कूलों ने दमकल विभाग से निरीक्षण करवाकर एनओसी नहीं ली है। फायर एनओसी न लेने पर फायर अधिकारियों द्वारा नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। काफी स्कूल तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने बिना नक्शा पास करवाए भी चलाए जा रहे हैं। वहीं फायर ऑफिसर सुरेंद्र सिंह का कहना है कि प्राइवेट स्कूलों के संचालकों ने दमकल विभाग से भी एनओसी नहीं ली हुई है। जबकि फायर सेफ्टी सिस्टम लगाना जरूरी है, लेकिन इसको लेकर लापरवाही बरती जा रही है। अगर आगजनी की कोई घटना होती है तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।  

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static