कनीना स्कूल बस हादसा: परिवहन विभाग के पांच अधिकारियों पर कार्रवाई, हादसे में गई थी 7 बच्चों की जान

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 01:10 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महेंद्रगढ़ जिले के कनीना के निकट हुई स्कूल बस दुर्घटना मामले में लापरवाही बरतने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला परिवहन कार्यालय, नारनौल के पांच अधिकारियों व -कर्मचारियों के विरुद्ध हरियाणा सिविल सेवा (पी. एंड ए) नियम 7 के तहत कार्रवाई की हैं।

मुख्यमंत्री सड़क दुर्घटनाओं के प्रति अति संवेदनशील हैं। उन्होंने कनीना घटना पर विधानसभा में भी आश्वासन दिया था कि इस हादसे की पूरी जांच की जाएगी। इसी कड़ी में जांच होने के बाद 5 अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है।

कनीना में उस वक्त जिला परिवहन अधिकारी के रूप में तैनात पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार व मनोज कुमार, सहायक सचिव प्रदीप शर्मा, मोटर व्हीकल अधिकारी (श्व) पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार तथा परिवहन उप निरीक्षक नवीन के खिलाफ यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। इस बस दुर्घटना में 7 बच्चों की मृत्यु हो गई थी और 11 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static