बायोमैट्रिक अटेंडेंस के लिए नहीं पहुंचे चयनित 61 डॉक्टर, अब दी गई है ये Last Date
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 06:03 PM (IST)

चंडीगढ़ : प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में 61 चयनित अभ्यर्थी बायोमीट्रिक अटेंडेंस के लिए नहीं पहुंचे हैं। विभाग द्वारा अब इन्हें 28 अप्रैल को आखिरी मौका दिया गया है। बता दें कि हेल्थ डिपार्टमेंट ने 777 पदों पर भर्तियां की थी। इन भर्तियों के बाद बायोमीट्रिक अटेंडेंस और डॉक्युमेंट्स की जांच के लिए बुलाया था। विभाग ने 21 अप्रैल को बचे 199 चयनितों को मौका दिया था, जिसमें भी 61 नहीं पहुंचे। विभाग ने कहा है कि यदि 28 अप्रैल को नहीं आते हैं तो फिर मौका नहीं दिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)