पॉलिथीन बेचने पर 61 रेहड़ी वालों के काटे चालान, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 02:39 PM (IST)

सोहना(सतीश): सोहना नगर परिषद ने रेहडिय़ो पर पॉलिथीन बेचने और अवैध रूप से रेहड़ी लगाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस अभियान के दौरान नगर परिषद की टीम ने 61 रेहड़ी वालों के चालान काटे हैं। वहीं नगर परिषद द्वारा हिदायत दी कि अगली बार पॉलिथीन बेचने व अवैध रूप से रेहड़ी लगाने पर इससे अधिक राशि के चालान काटे जाएंगे और साथ रेहड़ी भी जब्त कर ली जाएगी। 


PunjabKesari, haryana


नगर परिषद की इस कार्रवाई से रेहड़ी लगाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। नगर परिषद की टीम ने रेहडिय़ों पर पॉलिथीन बेचने वाले 61 रेहड़ी वालों के चालान काटे। यह चालान 200 से 500  रुपये के बीच में काटे गए। वहीं नगर परिषद की टीम ने बताया कि यह अभियान समय-समय पर चलाया जाएगा, ताकि बाजार में अवैध रेहडिय़ां न लग सके और पॉलिथीन की बिक्री पर प्रतिबंध लग सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static