Corona virus: इजिप्ट के क्रूज में फंसे 62 भारतीय, 4 डॉक्टर फरीदाबाद के

punjabkesari.in Tuesday, Mar 10, 2020 - 10:15 AM (IST)

फरीदाबाद (महावीर): 2 मार्च को एस.ओ.टी.सी. द्वारा बुक किए गए पैकेज पर  इजिप्ट घूमने गए 62 भारतीय कोरोना वायरस के कहर के चलते क्रूज में फंसे हुए है। 62 लोगों में 8 डॉक्टर हैं जिनमें फरीदाबाद के डा. नरेंद्र घई, उनकी पत्नी डा. मीनाक्षी घई सहित 4 डॉक्टर फरीदाबाद के है।

डा. नरेंद्र घई ने बातचीत में बताया कि उनका टूर अच्छा चल रहा था, परंतु अचानक आज उनका टूर कैंसिल कर दिया गया तथा जिस क्रूज पर वे थे, उन्हें वहां बंधक बनकर रहना पड़ रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमित मामले आने व एक जर्मन की मृत्यु हो जाने के बाद इजिप्ट प्रशासन ने सभी यात्रियों की जांच करवानी शुरु कर दी। वह जांच के लिए तैयार हैं परंतु यहां भारतीयों के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है और स्थानीय लोगों की जांच पहले की जा रही है।

डा. घई ने बताया कि उनकी 10 मार्च को 8 बजे फ्लाइट है, परंतु देर रात तक उन्हें क्रूज से बाहर नहीं जाने दिया गया, वहीं क्रूज में अगली बुकिंग के लोगों के बोर्ड करने से भारतीयोंं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्रूज में फंसे भारतीयों ने सरकार से सहायता की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static