Haryana सरकार का बड़ा एक्शन, हैफेड के सीनियर मैनेजर सहित 4 अफसर निलंबित... जानिए वजह

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 12:46 PM (IST)

यमुनानगर: बहुचर्चित धान घोटाले के मामले में विभागीय कार्रवाई तेज हो गई है। मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने हैफेड के एक सीनियर मैनेजर, दो फील्ड इंस्पेक्टर और एक टेक्निकल आफिसर को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान दो एफआई और सीनियर मैनेजर को कुरुक्षेत्र कार्यालय से और टेक्निकल आफिसर को मुख्यालय से जोड़ दिया। 70 करोड़ के घान घोटाले की जांच पुलिस और विभागीय स्तर पर जारी है।

मुख्य आरोपित छछरौली निवासी संदीप सिंगला से एसआइटी पूछताछ कर रही है। इस दौरान जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी है। उधर, धान की सुपर्दगी के संबंध में अधिकारी अदालत के आदेश के हिसाब से दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए।

एएफएसओ अवतार सिंह भी निलंबित

वहीं, डिपो होल्डर एसोसिएशन के उप प्रधान गजेंद्र राणा की सीएम विंडो पर की गई शिकायत के बाद एएफएसओ अवतार सिंह को भी निलंबित कर दिया है। उप प्रधान राणा ने डिपो होल्डरों से महीना लेने की शिकायत दी थी। जगाधरी एसआइटी हेंड डीएसपी राजीव मिलगानी का कहना है कि जांच जारी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static