अजब-गजब: यमुनानगर में दवा की जगह थैले में दिया सांप, ठगे 66 लाख रुपए...जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 11:07 AM (IST)

यमुनानगर : यमुनानगर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। यहां सेहत नामक कथित दवा से कैंसर ठीक करने और लाखों कमाने का लालच देकर 66 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उससे 66 लाख रुपए लेकर दवा देने की बजाय थैले में सांप देकर चले गए। जब उसने विरोध किया, तो उसे सांप तस्करी में फंसाने की धमकी भी दी।

लाखों रुपए कमाने का दिया था लालच

पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लगभग 7 साल पहले उसकी जान-पहचान रिंकू सैनी, उत्तर प्रदेश से उसके परिचित दर्पण प्रजापति और अर्जी नवीश के माध्यम से हुई थी। रिंकू सैनी ने उसे एक कथित "सेहत" नाम की दवाई के बारे में बताया कि इससे कैंसर का इलाज होता है और इस दवा से लाखों रुपए कमा सकते हैं। आरोपी की बातों पर उसने विश्वास कर लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पास एक उस समय पेट्रोल पंप था, जिसे धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद हुए घाटे की वजह से बेचना पड़ा। 

66 लाख रुपए में हुआ सौदा

13 दिसंबर 2019 को रिंकू सैनी, मुर्सलीन, हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी ने उसे होटल सफायर, यमुनानगर के पास बुलाया और सेहत नामक दवा लेने के लिए सभी गाड़ी में सवार होकर पौंटा साहिब के लिए रवाना हुए। पौंटा साहिब में एक अज्ञात सरदार व्यक्ति उनसे मिला जिससे सौदे की बात हुई । उसने दवाई की कीमत 2 करोड़ रुपए बताई, जिसके बाद 66 लाख रुपए में सौदा हुआ। 

पैसे मांगने पर सांप तस्करी के जुर्म में फंसाने की देते धमकी 

आरोपियों ने उसे नोटरी एटेस्ट करवाया और ब्लैंक चैक व ब्लैंक स्टैंप पेपर पर भी हस्ताक्षर करवाए। पीड़ित का आरोप है कि यह सब ब्लैकमेलिंग के उद्देश्य से करवाया गया। रिंकू और उसके साथियों के साथ अगले दिन दवाई लेने के लिए राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर-17 हुड्डा के पास पहुंचे तो उन्होंने उसे एक थैला दिया और बदले में उनसे आरोपियों को 66 लाख रुपए कैश दिए। वह लोग पैसे लेकर एक गाडी में चले गए और दूसरी गाड़ी उसके पास ही रुकी रही। जब उसने आरोपियों द्वारा दिया गया थैला खोला, तो उसके अंदर एक सांप था। इस बात को लेकर बहस छिड़ गई, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़ित का आरोप है कि जब भी वह आरोपियों से अपने पैसे वापिस मांगता हैं तो वह उसे सांप तस्करी के जुर्म में फंसाने की धमकी देते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static