एम्बुलेंस में एक साथ ले जाए गए 7 शव, प्रशासन बोला- समय से हो संस्कार इसिलए ऐसे भेजे

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 05:30 PM (IST)

रोहतक(दीपक): एक तरफ कोरोना अपना कहर बरपा रहा है, वहीं दूसरी और अस्पतालों की लापरवाही भी सामने आ रही है। ताजा मामला सामने आया है पीजीआई रोहतक का, जहां कोरोना मरीजों की मौत के बाद एक एम्बुलेंस में एक साथ सात शवों को ले जाए गए। एम्बुलेंस में एक के ऊपर एक सात शवों को रखे गए थे। वहीं से एम्बुलेंस चालक सवाल किया तो उसने ने माना कि रोजाना इसी तरह शव ले जाए जाते है। 

पीजीआई में कोरोना से 903 लोगों की मौत को चुकी है। पीजीआई प्रशासन ने माना 1 से 2 शव रोजाना एम्बुलेंस में ले जाता है ले जाने की बात कर रहा उनका कहना है कि कोरोना मृतको का समय पर दाह संस्कार किया जा सके इसलिए 2 -3 को ले जाना पड़ रहा है मगर सच्चाई से परे या तस्वीर कुछ और ही बयान कर रही है।

एक एम्बुलेंस में सात शवो को ले जाने पर पीजीआई के मेडिकल सुपरिडेंट से सवाल किया तो उन्होंने बताया कि पिछले कोरोना की बजाय दूसरी लहर ज्यादा भयावक है। जो हमारे पास मरीज आ रहे उसमें नौजवान ज्यादा है। उन्होंने कहा एक एम्बुलेंस में एक से दो ही मृतकों को ले जाया जाता है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static