सिरसा में कोरोना का कहर, एयरफोर्स ऑफिसर सहित 70 लोग कोरोना पॉजिटिव
punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 11:48 AM (IST)

सिरसा(सतनाम): सिरसा में कोरोना के एक साथ 70 केस पॉजिटिव केस मिले हैं। इन 70 कोरोना पॉजिटिव केसों में से 5 केस सिरसा एयरफोर्स से भी आए हैं जिसमें एक एयरफोर्स के ऑफिसर भी पॉज़िटिव पाए गए हैं । सिरसा में अब तक 1057 केस कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं फिलहाल अब तक 542 केस कोरोना के एक्टिव केस हो चुके हैं जिसमें 11 लोग को लोगों की मौत हो चुकी है जिसके बाद सिरसा के स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की चिंताएं बढ़ चुकी है । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बार-बार सिरसा के लोगों को सरकार की ओर से जारी की गई निर्देश की पालना करने की अपील कर रहे हैं ।
सिरसा के सीएमओ डॉ सुरेंद्र नैन ने बताया कि सिरसा में कोरोना के लगातार केस बढ़ रहे हैं लेकिन सिरसा के लोग कोरोना के कारण जागरूक नहीं है। उन्होंने बताया कि लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं जिसको लेकर सिरसा वासियों को सतर्क रहने की जरूरत है। नैन ने कहा कि हम रोजाना करीब 1000 लोगों के सैंपल ले रहे हैं और अब तक करीब 37000 लोगों की जांच हो चुकी है। लेकिन अब हम इसका दायरा और बढ़ाने वाले हैं और जांच की प्रक्रिया और बड़े स्तर पर की जाएगी । उन्होंने कहा अगर सिरसा वासी सरकार द्वारा जारी किए निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में सिरसा में कोरोना के और भी मामले सामने आ सकते हैं।