मास्क न लगाने पर 8 व्यक्तियों का काटा चालान

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 02:44 PM (IST)

इंद्री (केसी आर्या) : लॉकडाउन के नियमों को सख्ती से पालन करवाते हुए इंद्री एस.डी.एम. सुमित सिहाग ने शहर में चैकिंग अभियान चलाया।बस स्टैंड के नजदीक व अन्य जगह पर 8 व्यक्तियों के चालान किए गए तथा मौके पर ही जुर्माना वसूला गया। एस.डी.एम. की गाड़ी को देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई तथा कुछ लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आए।

एस.डी.एम. सुमित सिहाग ने कहा कि 8 लोगों से मौके पर ही जुर्माना वसूल किया गया है। सिहाग ने कहा कि जितना हो सके दूरी बनाकर रखें। बहुत ही जरुरी कार्य के लिए बाहर निकलें। घरों में रहें, सुरक्षित रहें। 

असंध : थाना प्रभारी मुनिश शर्मा ने नगर के सालवन चौक पर बिना मास्क लगाए हुए एक फूट विक्रेता रिंकू का चालान काट दिया। उस पर 500 रुपए की राशि का जुर्माना भी किया गया हैं। शुक्रवार को तीन चालान किए गए। पुलिस अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह मास्क लगाकर रखें, घरों से बाहर न निकले, गांव दुपेडी से कोरोना केस की शुरुआत हो गई है, अपना बचाव रखें। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और चालान न कटवाने की बात भी कही। उनके साथ सतीश हवलदार, सुरेंद्र दाहिया भी मौजूद रहे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static