(Video) 80 वर्षीय दादा का बड़ा कारनामा, 15000 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग…5.8 मिलियन आ चुके View
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 04:26 PM (IST)
डेस्क: हरियाणा के एक 80 वर्षीय बुजुर्ग ने ऐसा काम कर दिखाया कि देखने वाले हैरान रह गए 15,000 फीट की ऊंचाई से हवा में छलांग लगाते हुए उनका बेफिक्री वाला अंदाज हर किसी को चौंका गया। चेहरे पर हल्की मुस्कान, बिल्कुल शांत शरीर और पूरे आत्मविश्वास के साथ किया गया यह स्काइडाइव लोगों के लिए प्रेरणा बन गया।
उनकी इस शानदार छलांग का वीडियो जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। इसे उनके पोते अंकित ने रिकॉर्ड किया और इंटरनेट पर डाल दिया। कुछ ही घंटों में यह वीडियो हजारों नहीं बल्कि लाखों लोगों तक पहुंच गया। वीडियो पर अब तक 5.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं। कमेंट सेक्शन में 6,000 से अधिक लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं लिखी हैं और लाखों यूज़र्स ने इसे लाइक किया है।
अंकित का कहना है कि उनके दादा शायद इस तरह की छलांग लगाने वाले सबसे उम्रदराज़ व्यक्तियों में शामिल हो सकते हैं। परिवार के लिए यह क्षण बेहद खास बन गया है क्योंकि उन्होंने किसी उम्र की सीमा को नहीं माना। वे बस अपने मन का सुनते हैं और वही करते हैं जो उन्हें खुश रखता है। उनके परिवार और दोस्तों ने भी इस उपलब्धि पर गर्व जताया है।