86वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन लखनऊ में शुरू

punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 07:50 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : 86वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (एआईपीओसी) सोमवार को लखनऊ में विधिवत रूप से आरंभ हुआ। यह सम्मेलन 21 जनवरी तक चलेगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण, उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा, अध्यक्ष के सलाहकार राम नारायण यादव सहित देश भर से अनेक पीठासीन अधिकारी, विधान सभाओं एवं विधान परिषदों के सचिव तथा वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं। 

सम्मेलन के प्रथम दिन सोमवार को सचिव सम्मेलन का उद्घाटन किया गया। इस सम्मेलन में निर्धारित कार्यसूची के बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके उपरांत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन ने दीप प्रज्वलित कर 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया। सम्मेलन का उद्घाटन संबोधन लोकसभा अध्यक्ष एवं सम्मेलन के अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा दिया गया। इस अवसर पर राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश ने भी विचार रखे। 

इस अवसर पर पीठासीन अधिकारियों, सचिवों, उनके साथ आए प्रतिनिधियों, जीवनसाथियों एवं अन्य आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया गया। पीठासीन अधिकारियों का सामूहिक छायाचित्र भी लिया गया। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उत्तर प्रदेश की सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत एवं समग्र विकास पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके पश्चात स्थायी समिति की बैठक आयोजित हुई। 

कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन तथा लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा “उत्तर प्रदेश विधान सभा की संसदीय पद्धति और प्रक्रिया” विषयक पुस्तक का विमोचन किया गया। शाम को उत्तर प्रदेश विधान सभा परिसर में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया। इसके उपरांत उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा सांस्कृतिक संध्या एवं रात्रि भोज का आयोजन किया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static