Ambala में लगी लोक अदालत में निपटे 8989 मामले,  रखे गए थे 11505 मुकदमे

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 11:38 AM (IST)

अंबाला सिटी: अंबाला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया गया। इसमें अध्यक्षता जिला और सत्र न्यायाधीश कंचन माही ने की। सीजेएम और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सौरभ गुप्ता ने बताया कि लोक अदालत में कुल छह बेंच लगाए थे, जिसमें सभी प्रकार के केस जिसमें खास कर के चेक से जुड़े केस,   रखे गए।  

इसमें कुल 11505 मुकदमे रखे और 8989 मुकदमों का निपटारा हुआ। मोटर यातायात दुर्घटना के मुकदमों में 4050000 रुपये की धनराशि का निपटारा हुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक रिकवरी के 1865 केस रखे गए जिनमें से 1419 केसों का निपटारा हुआ, अपराधिक किस्म के 666 केस रखे गए जिनमें से 430 केसों का निपटारा हुआ, इलेक्ट्रिसिटी के 225 केस रखे गए जिनमें से 128 केसों का निपटारा हुआ, श्रम के 17 केस रखे गए जिनमें से तीन केसों का निपटारा हुआ।

मोटर वाहन दुर्घटना के 82 केस रखे गए जिनमें से 25 केसों का निपटारा हुआ, वैवाहिक किस्म के 186 केस रखे गए जिनमें से 108 केसों का निपटारा हुआ, चेक बाउंस के 1236 केस रखे गए जिनमें से 876 केसों का निपटारा हुआ, अन्य दीवानी किस्म के 553 केस रखे गए जिनमें से 407 केसों का निपटारा हुआ, रेवेन्यू किस्म के 4098 केस रखे गए जिनमें से 4098 केसों का निपटारा हुआ वा अन्य किस्म के 2577 केस रखे गए जिनमें से 1495 केसों का निपटारा हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static