Ambala: बस में गूंजी किलकारी, महिला ने बच्ची को दिया जन्म

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 09:47 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला शहर कालका चोंक के पास पंजाब रोडवेज की बस में एक महिला ने बच्ची को जन्म दे दिया। महिला राजपुरा की रहने वाली रोशनी देवी है। रोशनी की यह दूसरी संतान है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बस में ही महिला की डिलीवरी करवाई। इसके बाद दोनों को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। 

जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज की पीबी 11 सीएजेड 2767 बस जोकि हरिद्वार से पटियाला जा रही थी। इसी बस में छावनी बस अड्डे से राजपुरा की रोशनी देवी भी सवार हुई थी। जैसे ही यह बस कालका चौक से आगे पहुंची तो महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और वह दर्द से कराहने लगी। बस चालक ने निजी अस्पताल के पास बस को रोक दिया। इस दौरान जिला नागरिक अस्पताल की एंबुलेंस पर कार्यरत ड्राइवर राकेश भी यहीं से निकल रहा था। 

राकेश ने तुरंत इसकी सूचना जिला नागरिक अस्पताल में एंबुलेंस रूम में दी और 10 मिनट में जिला नागरिक अस्पताल से दी एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान बस से पुरुष यात्री नीचे उत्तर गए और महिलाओं ने जच्चा को कवर कर लिया। जब तक जिला नागरिक अस्पताल से टेक्नीशियन एंबुलेंस लेकर पहुंचता तो बच्चे ने पूरी तरह से जन्म नहीं लिया था। टीम ने मौके पर पहुंचकर डिलीवरी करवाई। पूरी प्रक्रिया के बाद करीब ढाई बजे एंबुलेंस के माध्यम से जच्चा-बच्चा दोनों को जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया गया जहां दोनों ही भर्ती हैं और दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static