कैथल में HTET परीक्षा में शामिल होंगे साढ़े 9 हजार अभ्यर्थी, 16 परीक्षा केंद्रों पर होगा एग्जाम

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 01:15 PM (IST)

कैथल: जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा द्वारा 2 व 3 दिसंबर को आयोजित होने वाली एचटैट की लिखित परीक्षा को लेकर सभी प्रकार इंतजाम करना सुनिश्चित करें। सभी परीक्षा केंद्रो पर सभी मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध हों। परीक्षा के दौरान किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कोताही सहन नहीं की जाएगी। सभी उड़नदस्ता अधिकारी/ड्यूटी मैजिस्ट्रेट समय पर परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करेंगे।

जिले में आगामी 2 व 3 दिसम्बर को एचटेट की परीक्षा (HTET Exam) होगी, जिसके लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 9 हजार 694 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 2 दिसम्बर को सायं कालीन सत्र में 3 बजे से 5:30 बजे तक होगी। इसी प्रकार 3 दिसम्बर को प्रात: कालीन सत्र में 10 बजे से लेकर 12:30 बजे तक तथा सायं कालीन सत्र में 3 बजे से सायं 5:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा।


डीसी प्रशांत पंवार शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में एचटेट की परीक्षा (HTET Exam) को लेकर संबंधित अधिकारियों व केंद्र संचालकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी परीक्षा के दिन समय पर नोडल अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे तथा अधिकारीगण पूरे समय परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस तैनात रहेगा। संबंधित अधिकारी बोर्ड द्वारा जारी पत्र में दिए गए निर्देशानुसार ही कार्य करें। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों व जैमर की भी व्यवस्था होगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static