फर्म की ड्रिस्ट्रीब्यूटरशिप देने का कहकर रिटायर बैंककर्मी से 9 लाख हड़पे

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 08:51 AM (IST)

अंबाला: प्रोपराइटर व मैनेजिंग पार्टनर मैसर्ज क्रिस्टल फार्मास्यूटिकल फर्म में ड्रिस्ट्रीब्यूटरशिप देने का प्रलोभन देकर बैंक से रिटायर कर्मचारी से 9 लाख हड़प लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत गृहमंत्री से भी की। इसके बाद मामला पुलिस की आर्थिक शाखा में गया जहां जांच के दौरान उपरोक्त टीसी कंसल ने पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाये थे। इसके बाद बलदेव नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

अंबाला शहर के कैलाश नगर मॉडल टाउन निवासी राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से रिटायर्ड है। तरसेम चंद कंसल प्रोपराइटर व मैनेजिंग पार्टनर मैसर्ज क्रिस्टल फार्मास्यूटिकल मॉडल टाउन अंबाला शहर उसका पुराना जानकार है। उसने धोखाधड़ी करने की नीयत से उसे विश्वास में लेते हुए अपनी फर्म की ड्रिस्ट्रीब्यूटरशिप देने का प्रलोभन देते हुए उससे 9 लाख रुपये ले लिए। गारंटी के दौर पर कंसल ने अपनी फर्म के खाते से सिक्योरिटी चेक जारी किए।

काफी समय बीत जाने पर भी जब उपरोक्त तरसेम चंद कंसल ने उसे अपने व्यापार के साथ नहीं जोड़ा तो उसने रुपये वापस मांगे, परंतु उसने रुपये देने से इनकार कर दिया। उसने अब इस मामले की शिकायत गृहमंत्री अनिल विज को दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static