यूनिवर्सिटी में नौकरी के नाम पर 8 लाख हड़पे, फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर थमाया... ऐसे हुआ मामले का खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 05:53 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (कपिल शर्मा): कुरुक्षेत्र में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 8 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने यूनिवर्सिटी में लैब क्लर्क की नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाकर पीड़ित परिवार से मोटी रकम वसूल ली और बाद में फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र जिले में मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के एक गांव के युवक को सरकारी नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया गया था। आरोपी विकास, जो पीड़ित परिवार की जान-पहचान का बताया जा रहा है, ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए यूनिवर्सिटी में लैब क्लर्क पद पर नियुक्ति कराने का भरोसा दिलाया। इसी विश्वास के चलते पीड़ित परिवार आरोपी के झांसे में आ गया।

10 लाख की मांग, 8 लाख लिए
शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने नौकरी लगवाने के एवज में 10 लाख रुपये की मांग की। बातचीत पक्की होने के बाद परिवार ने 5 लाख रुपये नकद दिए, जबकि 3 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। कुछ दिनों बाद आरोपी ने पीड़ित युवक को ज्वाइनिंग लेटर सौंप दिया, जिसे देखकर परिवार को नौकरी लगने का यकीन हो गया।
 
जांच में फर्जी निकला ज्वाइनिंग लेटर 
जब युवक ने नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में जानकारी जुटाई तो संदेह हुआ। जांच कराने पर सामने आया कि दिया गया ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है। इसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि आरोपी ने पहले तो टालमटोल की और फिर दूसरी जगह नौकरी लगवाने का नया आश्वासन देकर समय खींचता रहा, लेकिन न तो नौकरी लगी और न ही रकम वापस की गई।
 
 पुलिस में शिकायत, FIR दर्ज  
आखिरकार पीड़ित परिवार ने थाना बाबैन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लेन-देन से जुड़े दस्तावेज, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 लोगों को सतर्क रहने की अपील 
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सरकारी नौकरी के नाम पर किसी भी प्रकार के दलालों या निजी व्यक्तियों के झांसे में न आएं। किसी भी भर्ती प्रक्रिया की जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट और नोटिफिकेशन से ही प्राप्त करें। इस तरह के मामलों में समय रहते शिकायत दर्ज कराना जरूरी है, ताकि ठगी करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static