बड़ा एक्शन: 9 प्रवासी बंधुआ मजदूरों को करवाया गया मुक्त, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 12:46 PM (IST)

नांगल चौधरी (भालेंद्र यादव): नांगल चौधरी में बंधुआ मजदूरी का मामला सामने आया है, जहां मजदूरों ने दिल्ली में बंधुआ मुक्त कार्यालय को शिकायत भेजी थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए ईट भट्ठे पर छापा मारा और 9 प्रवासी मजदूरों को मुक्त करवाया।

जिला प्रशासन के तहसीलदार, लेबर इंस्पेक्टर, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर और सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर ईट भट्ठे पर छापा मारा। मौके से 9 प्रवासी मजदूरों को मुक्त करवाया गया और उन्हें घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।मजदूरों ने प्रशासन के सामने अपनी आपबीती सुनाई।ईट भट्ठा वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष प्रवीण चौधरी का बताया जा रहा है, जो मालाराम चौधरी के पुत्र हैं।

इस मामले में जिला प्रशासन की कार्रवाई से पता चलता है कि वे बंधुआ मजदूरी के खिलाफ सख्त कदम उठाने को तैयार हैं लेकिन अब देखना ये भी होगा कि दिल्ली कि आवाज पर क्या मुनीम व भट्टा मालिक के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही भी होती है या फिर वो अपने धनबल के बल पर कार्यावही से बाहर होंगे? 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static